Nirbhaya Case : Accused Vinay बोला, हमें फांसी देने से रेप रुक जाएं तो लटका दो | वनइंडिया हिंदी

2020-03-19 364

Vinay, one of the four convicts of the Nirbhaya gang rape, told this to a jail official. According to the media report, the officer said that now there is only one day left to be hanged. In this way, looking at the other three except Mukesh, it still does not look like they are to be hanged a day later.

अगर हमें फांसी देने से देश में रेप रुक जाएंगे तो बेशक हमें फांसी पर लटका दो, लेकिन यह बलात्कार रुकने वाले नहीं हैं।' यह बात निर्भया गैंग रेप के चारों दोषियों में से एक विनय ने जेल के एक अधिकारी से कही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि अब फांसी देने के लिए केवल एक दिन बचा है।ऐसे में मुकेश को छोड़कर बाकी तीनों को देखकर अभी भी ऐसा नहीं लग रहा है, जैसे इन्हें एक दिन बाद फांसी पर लटकाया जाना है।

#NirbhahyaCase #TiharJail

Videos similaires